संपन्न हो चुके रिश्तो का सफ़र

 नमस्कार साथियों  

हम लोग पिछले १० सालों से स्वजातीय बंधुओं को यह सेवा देते आ रहे है | शुरुआत में यह सब मेनुअली  होता रहा | जानकारी और समझशक्ति के आभाव में ऑनलाइन की ओर बहुत कम ध्यान दिया गया | संख्या भी ज्यादा नहि थी, और मेंटेन करने में दिक्कत भी नहीं हो रही थी, इस लिए सब चलता रहा | परन्तु २०१९ में जब समाज की वेब साईट लोंच हुयी तब ऑनलाइन के फायदे नजर आये, लेकिन उसमे भी खर्चा और टेक्नीकल लोगो की कमी के साथ समाज के लोगो का वेब साईट पर प्रोसेस करने में अरुचि समझे या शिक्षा की कमी के करण वह भी बंद हो गयी |  फिर ऐसे ही कोरोना आ गया और हमें सब आसन तरीके ढूंढने का मौका मिल गया, यह सेटअप जो आप सभी के लिए हाजिर है | आशा है यह सेटअप आप सभी को बहुत पसंद आएगा |

    चलिए बाते बहुत हुयी अब मिलते है | ऐसे परिवारों से जो अब तक समाज के साथ रहकर समाज को समय समय पर सहयोग करके यहाँ तक ले आये | और उनके परिवारों की शादी विवाह की समस्याए ख़त्म हो गयी | जिसका सारा श्रेय, उनकी अपनी सामाजिक भावना, कर्तव्यपरायणता, और निष्ठा से समाज सेवा को देना चाहूँगा |

     पिछले १० सालो का मेरा अवलोकन है| जिन व्यक्तियों ने तन, मन, और धन से सामाजिक सभी गतिविधियों में अपना योगदान दिया है| उन सभी परिवारों के कहार उत्थान समिति से जुड़ने के बाद आर्थिक सामाजिक और मानशिक सभी तकलीफे अपने आप दूर हुयी है | मान सम्मान में वृद्धि हुयि है |  कुछ की शादियों में हम लोगो ने सपोर्ट किया है| और बाकि के लिए कहार समाज जिन्दा बाद | 

फ़्री सदस्यता अभी प्राप्त करे.

    इस संस्था के जुड़ने वाले सभी परिवारों को खुश देखकर हम लोग भी कुदरत का शुक्रिया अदा करते है की उसने हम लोगो को ऐसी बुद्धि दी जिससे हम अपने समाज के बारे में कुछ अच्छा सोच पाए और लोगो के सहयोग से कुछ कर पाए जिसके लिए मैं आप सभी का आभारी हु

संपन्न हो चुके रिश्तो का सफ़र  1



संपन्न हो चुके रिश्तो का सफ़र  2


संपन्न हो चुके रिश्तो का सफ़र  3


 
संपन्न हो चुके रिश्तो का सफ़र  4



Comments

  1. जिन परिवारों के बच्चों की शादियाँ हो चुकी है उन सभी परिवारों से निवेदन अपने नवविवाहित जोड़ो की एक फोटो हमें भेज दे जिससे हम उनकी प्रोफाईल को साईट से हटा सके , और आप अनिछ्नीय वार्तालाप से बच सके, आपके बच्चों का जीवन मंगलमय रहे. धन्यवाद

    ReplyDelete

Post a Comment

If you have any suggestion about this blog site , let me know, I will tray to do best for you, Thanks