"कहार मेरा रिश्ता" ग्रुप नाम के कुए से बहार निकलकर, वेबसाइट नाम के समुन्दर की सैर करो

कहार मेरा रिश्ता का अगला कार्यक्रम अहमदाबाद में होनेवाला है 

अपने रजिस्ट्रेशन जल्द से जल्द करो

फ़्री सदस्यता अभी प्राप्त करे

1.ध्यान दें .... हम यहाँ पर १८ साल से ऊपर सभी लड़के लडकियों की प्रोफाइल सिर्फ इसलिए भेजने की सलाह देते है जिससे जब लड़के २१ साल और लड़की १८ की हो तब उन्हें सही जीवनसाथी मिल सके| इसे साफ़ साफ़ यह समझे की  हम बाल विवाह को बढ़ावा नहीं देते है हम व्य्क्तिगत और सामाजिक तौर पर बाल विवाह करने की सहमती या सलाह भी नहीं देते | यह प्लेटफॉर्म सिर्फ आपको बेहतर जीवन साथी ढूँढने में मदद करने के लिए सहयोगी रहेगा. भारत सरकार द्वारा निर्देशित शादी विवाह से सम्बंधित सभी नियम यहाँ जुड़े सभी सदस्यों को पूर्ण रूप से निभाने और मानने होंगे. दोषी पाए जाने वाले परिवारों को सजा हो सकती है |  किसी भी  स्थिति में नियमो के उलंघन होने पर यह प्लेटफोर्म (कुस सेवा केंद्र) और कहार उत्थान समिति के    संचालक, सहयोगी संचालक, तकनिकी सरक्षक,  ट्रस्टी और सम्पादक दोषी नहीं रहेंगे .

2. मोबइल के एक से ज्यादा ग्रुप से जुड़ने के लिए  अलग अलग एडमिन को रिक्वेस्ट करने की जरुरत नहीं है , और ग्रुप के सदस्यों के फालतू के संदेशो से के साथ अपने नंबर की गोपनीयता खोए बिना यहाँ आप सब कुछ देख सकते हो .

3. रोज प्रोफाइल को देखने के लिए मोबाइल में डाउनलोड करना और फिर जरुरत बिना की प्रोफाइल को डिलीट करने में समय और नेट दोनों की बर्बादी करने की जरुरत नहीं है. अपनी मर्जी और समय अनुकूल हो तब शांतचित होकर सभी प्रोफाइल बिना डाऊनलोड किये ही  देख सकते है. 

4. हम आपको आजकल की ग्रुप -ग्रुप खेल से बहार निकल कर दुनिया को नए रंग और ढंग से देखने का मौका प्रदान कर रहे है ग्रुप एक कुए की तरह है हम आपको समुन्दर की सैर कराने के लिए तैयार है  .

५. कोडिंग सिस्टम की वजह से आपके नंबर का दूरउपयोग नहीं हो सकता. और आपकी इजाजत के बिना आपका नंबर किसी को नहीं दिया जायेगा.  

६. पुरे भारत के सभी राज्यों  के स्वजातीय बंधुओं की शादी सम्बंधित सभी प्रोफाइल अनगिनत लोग एक ही जगह पर देख सकते है 

७. डाटा स्टोरेज से होनेवाली तकलीफों से मुक्ति. किसी परिचित को सेंड करना आसान

८. आसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया

9.  सभी स्वजातीय बंधुओं के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन.

१०. प्रोफाइल की बढ़िया क्वालिटी वाली फोटो.

११. पुरानी और नयी सभी प्रोफाइल कभी भी कही भी देख सकते है .

१२.मोबाइल से डाटा डिलीट करने या करवाने की जरुरत नहीं .

Comments

  1. બહુ સરસ દિલીપ ભાઈ હવે અમને મજા આવશે આભાર

    ReplyDelete

Post a Comment

If you have any suggestion about this blog site , let me know, I will tray to do best for you, Thanks